बीजेपी से टिकट न मिलने पर मोहभंग दोनो पार्टियों के बीच काटें की टक्कर जिले की बिजावर विधान सभा से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रही रेखा यादव ने आखिरकार बीजेपी से मोहभंग कर अब समाज वादी पार्टी के टिकट पर मैदान में दिखेंगी भाजपा से बिजावर से राजेश शुक्ला को अपना उम्मीद वार बनाया है रेखा यादव ने बिजावर से चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी थी उन्हें उम्मीद थी बड़ा मलहरा उप चुनाव के समय सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने वचन दिया था उस पर अमल करेंगे हालांकि की ऐसा नहीं हुआ रेखा यादव को बीजेपी से धोखा ही हांथ लगा है अब रेखा यादव ने भाजपा से बगावत कर साइकिल की सवारी कर ली है भाजपा से मिले धोखा के बाद अब बीजावर विधान सभा में सीधा मुकाबला होगा अब बिजावर से रेखा यादव के सपा से उतरने से और दोनो क्षेत्रीय नेताओं की काटें की टक्कर होगी और यदि कांग्रेस से नाराज सभी प्रत्यासी सपा के साथ एक साथ हो जातें है तो सपा एक बार फिर से रेखा यादव चुनाव जीत जायेंगी क्योंकि बिजावर विधान सभा में लगभग 30 से 40 हजार की आबादी यादव समाज की है अब देखना होगा बिजावर विधान सभा में क्या कांग्रेस बीजेपी की लड़ाई में सपा को मौका जितने का मिल पाएगा