स्लग – नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर भाजपा की बैठक सत्यम खरे रिपोर्टर बक्सवाहा। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बक्सवाहा में आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आगामी सेवा पखवाड़ा और गांधी जयंती के अवसर पर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य शिविर, खेल प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बैठक के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे ने की। इस मौके पर