आज भीमकुंड में छतरपुर जिले के समस्त क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित हुई

भीमकुंड= आज भीमकुंड धार्मिक पर्यटन में क्षत्रिय महासभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें क्षत्रिय महासभा का आयोजन भूपेंद्र सिंह परमार नरेंद्र सिंह बुंदेला द्वारा आयोजित किया गया है जिस में लगभग 1000 क्षत्रिय समाज के लोग जुड़े जिस में प्रथम तौर पर क्षत्रिय समाज पर हो रहे अत्याचार से लेकर पहला मुद्दा शिक्षा राशन भाईचारे सभी के साथ एकता से रहना एक दूसरे का साथ देना शराब नहीं पीना परिवार के साथ अच्छे से रहना और अच्छे को छेड़ो नहीं बुरे को छोड़ो नहीं सभी को सभी की मदद करना और सभी के साथ मिलकर एक मजबूत संगठन बनाकर काम करना क्योंकि आज के समय में कुछ हो या न हो पर शिक्षा होनी चाहिए हमे पूरे छतरपुर जिले और प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देना है ताकि दलित पिछड़ा गरीब का बच्चा पड़ सके उसके लिए जागरूक करना लोगों को और गांव लेवल पर समिति बनाना ब्लॉक लेवल पर जिला लेवल पर समिति बनाना है

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment