उप काशी हटा में हुई स्थाई कर्मी कल्याण संघ की बैठक दमोह हटा / स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर के द्वारा दमोह जिला के हटा में आज दिनांक 8 /10/ 20 /23 / रविवार को लोक निर्माण विभाग उप संभाग हटा में कार्यरत स्थाई कर्मी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में, विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई सर्व सहमति से नवगठित हटा अध्यक्ष श्री कंछेदी पटेल,मेट, एवं उपाध्यक्ष श्री,नानू प्रसाद प्यासी को नियुक्त किया गया जिसमें बैठक में जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी पी, डब्लू डी संतोष खरे वन विभाग कीरत ठाकुर,कोषाध्यक्ष रानू यादव मीडिया प्रभारी सुरेश चौबे भवानी यादव, मनोज रैकवार,सलाहकार प्रमोद रावत राजा ठाकुर सुनील रैकवार सभी स्थाई कर्मी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से