Damoh: एंटी करप्शन के प्रदेश अध्यक्ष (एमपी) बृजेंद्र कुमार सिंह द्वारा रविवार को एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें एंटी करप्शन के राष्टीय उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान और एंटी करप्शन के अन्य पदाधिकारी और अन्वी न्यूज़ के पत्रकार गण उपस्थित रहे, उन्हें एंटी करप्शन की कार्यशैली से अवगत कराया गया . संगठन के उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों ने एंटी करप्शन से जुड़ने एवम राष्ट्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए लोगों से अपील की, गरीब और शोषित वर्ग के साथ हो रहे अन्याय और भ्रष्टाचार निवारण के लिए देशभर में लोगों को जोड़कर लगभग 20,000 सदस्यों की एक टीम बनाने का निर्णय लिया गया.