कीचड़ में सना मुख्य मार्ग हटा, विकास की रेश में हटा छूटा सालों पीछे, बस स्टैंड से लेकर कालेज जाने वाले तइगड्डा तक रास्ते की दुर्लभ स्थिति यात्रियों एवं स्टूडेंट सहित जन-जन दे रही कड़ी मुश्किलों की चुनौती, मुख नगरपालिका मेन रोड का ये हाल है तो बाकी रास्ते का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा, हटा विधानसभा अंतर्गत कई ऐसे दुर्गम मार्ग है लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ती है…रिपोर्टर मिन्हाज बानो