खबर दमोह की हटा विधानसभा से कथिक वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवचरण पटेल बहुजन समाज पार्टी का प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं, वीडियो किस क्षेत्र का है जानकारी उपलब्ध नही है।। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिवचरण पटेल छुपकर प्रचार कर रहे हैं जबकि बीजेपी को धोखा दें रहे कई जगह सरपंचों को फोन लगाकर घर बुला रहे हैं और मिली जानकारी के अनुसार सबको एक ही बात कह रहे हैं की बीएसपी को वोट दें हम जनपद से फंड देंगे कोई भी सरपंच खुलकर सामने नहीं आना चाहता है कहते हैं शिवचरण पटेल जी का यदि खुलकर विरोध किया तो झुंठे केस में फंसवाकर एफआईआर दर्ज करा देंगे जिला ब्यूरो दमोह की रिपोर्ट