खबर बुक्सवाहा से आ रही हैं


*खेत पर दवाई डालने गए किसान की करंट लगने से मौत*

*बक्सवाहा*/गांव सुनवाहा में बुधवार की शाम अपने खेत में दवाई डालने गए एक किसान की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया

जानकारी के अनुसार सुनवाहा निवासी 30 वर्षीय चतुर खेती बाड़ी का काम करता था बुधवार की दोपहर लगभग 3 बजे बेरी बाले खेत पर दवाई डालने गया था दवाई डालने के बाद पास में बने नाले में दवाई के लिए पानी लेने गया था पानी में हाथ डालते ही करंट की चपेट में आ गया आसपास के किसान एवं पिता मुलायम जब मौके पर पहुंचे तो चतुर को नाले मे पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी परिजन एवं आसपास के लोगो ने पुलिस को चतुर की सूचना दी चतुर पिता मुलायम लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी सुनबाहा को मृत की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया

सत्यम खरे की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment