खबर मध्यप्रदेश के जिला रतलाम की जहाँ रतलाम से जावरा मंदसौर रेलवे ट्रेक के समीप इंडस्ट्री क्षेत्र रेलवे फाटक के पोल से कंटेनर टकराकर पास गुजर रहे पिकअप वाहन एवम बाइक पर जा गिरा
दुर्घटना की जानकारी इस प्रकार है कि कंटेनर चालक राजेश यादव जो नामली से लोड कंटेनर लेकर फाटक से कटारिया फेक्टरी गया जहाँ फेक्टरी में माल खाली कर वह उसी रेलवे फाटक से नामली की ओर जा रहा था तभी उसका कंटेनर पिकअप व एक दूध दो पइया वाहन पर पलट गया जिसमें पिकप चालक तरुण राठौड़ निवासी श्री राम नगर रतलाम का है एवं बाइक चालक मुकेश पिता मांगीलाल जो शिखेड़ी का है जो दूध व्यापारी है
ददुर्घटन में बाइक चालक मुकेश के पेर पर चोट आई जिसे जिला अस्पताल पहुचाया गया और पिकप चालक सुरक्षित है
घटना की जानकारी रेलवे RPF प्रशासन को सूचित किया सूचना मिलते ही RPF SI मनोरमा परिहार एवम RPF फोर्स मोके पर पहुची तथा घटना की जांच की .
(रतलाम से रिपोटर रितेश कैथवास की रिपोर्ट)