ग्राम पंचायत देवखा में राहुल अहिरवार को आर्मी में शामिल किए जाने पर ग्रामीणो एवं परिवार वालों ने जताई खुशी देवखा में ग्रामीणों ने बताया कि आज हमारे गांव में राहुल अहिरवार ने हमारे गांव देवखा का का नाम रोशन किया है उनके माता-पिता से बात करने पर बताया गया कि आज हमें बहुत खुशी है जो हमारे बेटे ने हमारे गांव का नाम रोशन किया और वहीं ग्रामीणों ने तिलक लगाकर राहुल अहिरवार को देश सेवा करने पर बधाई दी राहुल अहिरवार से बात करने पर उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि मेरे जैसे युवाओं को आगे जाकर देश सेवा करनी चाहिए और यह भ्रम छोड़ देना चाहिए की आर्मी की नौकरी खराब है हम अपने चैनल की तरफ से भी राहुल अहिरवार को देश सेवा करने के लिए बधाई देते हैं ऐसे युवाओं को हमारी टीम की और से सलाम जय हिंद जय भारत उनकी इस खुशी में पिता अशोक अहिरवार दादा श्री गुंडी अहिरवार चाचा मनोज अहिरवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे टीकमगढ़ से अन्वी न्यूज़ के लिए अलीम खान के साथ शिवचरण घोष की रिपोर्ट