जिले की जनपद जतारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सतगुवा में छतते वाला खिरक मोहल्ले में नहीं है लोगों के निकालने की व्यवस्था जब हमारी टीम ने छतते वाला खिरक मोहल्ले का दौरा किया तो वहां पर लोगों ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर बीच नदी में से निकालना पड़ता है ना तो बच्चे स्कूल जा पाते हैं ना ही कोई हॉस्पिटल जा पता है कुशवाहा समाज के लोगों ने बताया की हम लोग कई बार कलेक्टर महोदय एवं सरपंच से बोल चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है जब हमारी टीम ने वहां का नजारा देखा तो नजारा चौकाने वाला था नजारा देखकर हम भी हैरान रह गए की कैसे यहां लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं लोगों ने हमें बताया कि यहां ना तो विधायक हरिशंकर खटीक जी ने कोई व्यवस्था की है ना ही सरपंच ने हम लोगों की कोई सुनवाई लोगों ने बताया कि यह लोग वोटो के लिए यहां पर पहुंच जाते हैं लेकिन बोट लेने के बाद यह लोग इन लोगों की 5 साल में कोई सुध नहीं लेते जहां एक और शिवराज सरकार विकास का बड़ा करती हुई नजर आती है वही ऐसे नजारे देखकर लगता है की सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि चाहे विधायक हो या सरपंच शिवराज सरकार को बदनाम कर रहे हैं इस संबंध में जब हमने सीईओ जतारा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन उठाना भी उचित नहीं समझा देखना है हमारी खबर का प्रशासन पर क्या असर होता है क्या कुशवाहा समाज को न्याय मिल पाएगा इन लोगों को निकालने के लिए रास्ता बनेगा या नहीं इसके बाद हमने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह यादव उर्फ संजू भैया से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने जिला पंचायत की बैठक में इस समस्या को रखा है जल्दी ही निराकरण सामने आएगा टीकमगढ़ से अलीम खान रिपोर्टर