दमोह / 3 दिन की लगातार बारिश से जिले में नदियों की चपेट में अधिकांश गांव के लोग फंसे हुए हैं वही नोटहा के लल्लू पूरा गांव में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह स्टाफ और एसडीआरएफ टीम के साथ 15 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला वहीं बमोरिया गांव में संपर्क टूटने से लोग गिरे हुए हैं वही सिंगरामपुर चौकी के अंतर्गत ग्राम सहसना में सेना ने कटाव नदी के बीच तेज बहाव में फंसी एक महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है वहीं थाना नोहटा के लल्लू पुरा गांव बिहार में नदी की चपेट में आ गया है कल रात 2:00 बजे तक रेस्क्यू कर 56 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया वही व्यारमा निचले स्थान रनेह में 40 50 घर नदी की चपेट में आ जाने से एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा नवागत एसडीएम श्री रीता डेहरिया हटा द्वारा होमगार्ड कंपनी कमांडर हर्ष जैन नायब तहसीलदार ओम बाबू बघेल एएसआई रमाशंकर मिश्रा सहित पुलिस प्रशासनिक एसटीआरएफ टीम ने 40 50 घरों से लोगों को सुरक्षित वोट डालकर निकालने की कार्रवाई शुरू की वही पटेरा तहसील अंतर्गत कई गांव नर्मदा नदी की चपेट में हैं वहीं कोटा पुल पर बर्रट आदि से लोगों को निकलने प्रशासन ने बंद कर दिया है क्योंकि दोनों बिरज पर 5 फुट से अधिक पानी अपनी सतह बनाए हुए हैं मीडिया से उक्त ग्रामों का दौरा हमारे जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह राजपूत ने किया तो नदी के आसपास के गांवों में जल ही जल दिख रहा है कई गांव में पानी घुस गया है जिससे आवागमन बंद है
डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से