अमौली/फतेहपुर: हरे पेड़ पौधे,वन,जंगल आदि प्रकृति तथा मानव जीवन के प्रमुख अंग है . जैसा कि आप सब जानते हैं हरे पेड़ पौधों से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन गैस की प्राप्ति होती है, जिसके बिना पृथ्वी पर मानव जीवन संभव ही नहीं है, लेकिन मनुष्य लगातार प्राकृतिक संपदा का दोहन कर उसे नष्ट करने में लगा हुआ है. जो कि आने वाले समय में एक विकट समस्या उत्पन्न कर देगा, जिससे पृथ्वी में मानव जीवन दुर्लभ हो जाएगा, सरकार द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए लगातार वृक्षारोपण जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं फिर भी लोग पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ने का प्रयास करते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के बुढ़वा मजरे तारापुर से सामने आया है, जहां तारापुर ग्राम निवासी विनोद कुमार ने बताया कि गांव में एक प्राचीन पीपल का वृक्ष है जो कि लगभग 100 वर्ष पुराना है, अब यह ग्रामीणों की आस्था का प्रतीक बन चुका है और एक प्रमुख देवस्थान भी है, लेकिन गांव के दो युवकों मोतीलाल पुत्र नारायण और राजेंद्र पुत्र प्यारेलाल के द्वारा पीपल के पेड़ की सभी डालियों को कटवा दिया गया है, मना करने पर गाली गलौज कर गुंडई के बल उक्त पीपल के पेड़ को कटवाकर नष्ट कर रहे हैं . प्रार्थी विनोद कुमार ने थाना जहानाबाद पुलिस एवं 100 नंबर और 112 में सूचना दी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और दबंगों ने पीपल की सभी डालों को कटवा डाला है ,जो कि अभी भी पेड़ के नीचे कटी पड़ी हुई हैं.