दमोह में दुखद खबर तीन की मौत की खबर, एक महिला जबलपुर रेफर,करीब 9-10 घायल दमोह./ सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पुल के समीप विस्फोट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात होकर रेस्क्यू में जुट गया. सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर कलेक्टर दमोह मयंक अग्रवाल, एसपी सुनील तिवारी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एडीएम मीना मसराम,सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई विजय सिंह राजपूत, टीआई आनंद सिंह सहित पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला और आसपास के जनों ने काफी मदद की. जिससे सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पूरा-प्रशासन अभी कार्रवाई में जुटा है. इस तरह की घटना होने से सनसनी फैल गई है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टर और टीम कर रही है. मौके पर सीएमएचओ सरोजिनी जेम्स वैक ने भी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों को अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया. इधर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक अजय टंडन,जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन के अलावा और भी नेताओं ने समाजसेवी, मदद अधिकारों ने पहुंचकर सहयोग प्रदान किया. जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि मृतकों में रिंकी कोरी, अपूर्वा खटीक और एक अज्ञात जो छुटटन गुप्ता बताया जा रहा है. जिनके शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाए गए है. जिला अस्पताल में उमा कोरी, रचना अहिरवार, प्रभा चक्रवर्ती, भारती चक्रवर्ती, रामकली कोष्ठी, हेमलता चक्रवर्ती, विमल प्रजापति, सुशील चक्रवर्ती, नेहा अहिरवार,मोहिनी रैकवार का जारी है और विनीत राजपूत की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है. डां महेंद्र सिह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से