शनिवार (27 मई) को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी दिखेगी. नीति आयोग की मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल नहीं होंगे… इन नेताओं ने ऐसे समय में ये कदम उठाया है जब 28 मई को नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्षी दलों ने दूरी बनाने का एलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की आठवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. आयोग की संचालन परिषद में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को शामिल होना है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (26 मई) को पीएम मोदी को एक लेटर लिख कर कहा है कि दिल्ली में नौकरशाहों के तबादले पर केंद्र के अध्यादेश के कारण वह बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगा.उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सहकारी संघवाद को ‘मजाक’ बना दिया गया है. आम आदमी पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी नीति आयोग की मीटिंग का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
ममता बनर्जी क्यों शामिल नहीं हो रहीं?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल ना होने का कारण वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने काम की व्यस्तता बताया है. उन्होंने कहा कि इसको देखते मुझे और मुख्य सचिव को भेजने के अनुरोध को केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया है.