Skip to content
Categories Uncategorized
*बकस्वाहा महाविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन* *बक्सवाहा* / मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार चल रही खेल प्रतियोगिताओं के लिए छतरपुर जिले की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बकस्वाहा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री ने की कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर एवं ध्वजरोहण और राष्ट्रगान के साथ की गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें बकस्वाहा, हरपालपुर, राजनगर, बड़ा मलहरा, नौगांव, महाराजपुर, लवकुश नगर एवं छतरपुर की टीमें शामिल रहीं। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए खेले गए 4 मेंचों के आधार पर बड़ा मलहरा एवं छतरपुर और नौगाँव एवं हरपालपुर का चयन किया गया। फाइनल मैच छतरपुर एवं हरपालपुर के बीच खेला गया जिसमें हरपालपुर टीम विजेता रही। छतरपुर टीम उपविजेता रही जबकि बड़ा मलहरा एवं नौगांव टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आदित्य पटेरिया भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मलहरा, राजेंद्र मिश्र मंडल उपाध्यक्ष भाजपा मलहरा, महेंद्र कुमार जैन समिति सदस्य जनभागीदारी समिति महाविद्यालय उपस्थित रहे। चयन समिति के रूप में डॉ बी एल कुमार विश्वविध्यलाया छतरपुर, पुष्पेंद्र अहिरवार एवं प्रेक्षक के रूप में डॉ के एस मुजाल्दा प्राचार्य बड़ा मलहरा। अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार , विनोद कुमार जैन, अभिषेक असाटी, अंशुल असाटी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष इंजी. देवकी नंदन गंधर्व ने की। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रभारी प्राचार्य शिवम शुक्ला, डॉ पुष्प शमवेदी, क्रीड़ा अधिकारी पुष्पेंद्र अहिरवार, डॉ अवधेश प्रताप सिंह, डॉ मनोज चौरसिया, डॉ मुकेश पटेल, डॉ प्रदीप अहिरवार, डॉ श्रद्धा राठौर, अंकुश जैन, डॉ अरुण , डॉ रामप्रकाश कुशवाहा, डॉ अशोक मिश्र एवं समस्त स्टाफ सामिल रहा। प्रतियोगिता का समापन पुरुष्कार वितरण समारोह आयोजित कर किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य शिवम शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कराया।