बड़ी खबर दमोह के हट्टा विकास खंड से जहां स्कूलों के लिए शासकिय हाई स्कूल बिनती में नियमो को तार तार कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में बच्चो के भविष्य के साथ शाला प्रभारी कर रहे हैं खिलवाड़ जब शाला के भ्रमण के लिए राष्टीय उपाध्यक्ष एंटी करेप्शन पहुंचे तो वहां पदस्थ शाला प्रभारी से बात की गई तो उल्टा बोलने लगे की हम कुछ भी करें यह शाला हमारी है शिक्षक हमारे हैं हमारे विकास खंड शिक्षा अधिकारी जब नहीं आते देखने तो शाला सही होगी इस से साफ है की विकास खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत की स्कूलों पर कोई निगरानी नहीं हो रही हैं जिसका फायदा बिनती के शाला प्रभारी द्वारा मन मानी की जा रही हैं अत,: राष्टीय उपाध्यक्ष का अपमान और खुद को शाला प्रभारी न जाने क्या समझते हैं जिसकी कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी जिला कलेक्टर और राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को लेनी चाहिए एक बात यह भी है की मध्य प्रदेश में ज्यादा तर कर्मचारी चुनाव में व्यस्त हैं जिसके चलते बी ई ओ और बिनती शाला प्रभारी विकास खंड में मन मानी कर रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट