आज ग्राम बाजना में मटकी फोर्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ यह कार्यक्रम ग्राम बाजना के ग्वाल बाबा के पास हुआ पहले भजन कीर्तन हुए उसके बाद भाव खेले गए एवं लोगों की विनती सुनी गई एवं उसके बाद मटकी फोड़ी गई जिसमें ₹1100 का इनाम रखा था यह मटकी ग्राम बाजना के ही लड़कों द्वारा फोड़ी गई इस कार्यक्रम में विशेष रूप से बाजना सरपंच भगवती मुन्ना शुक्ला राजेंद्र शुक्ला कैलाश शुक्ला रमेश शुक्ला वृंदावन गोवर्धन अशोक बाबू नन्हे भाई प्रशांत रुद्रा कृष्णा नीरज मीडिया से सत्यम खरे सैकड़ो लोग शामिल रहे बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट