बिजावर अनुभाग की ग्राम पंचायत कसार मैं इन दिनों रेत का कारोबार बड़े पैमाने में फल फूल रहा है रेत माफिया इतने, बेखौफ है उन्हें शासन प्रशासन का कोई डर भय नहीं है नहीं है और खुलेआम दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली डंपर लोड हो रहे हैं, मामला ग्राम पंचायत कसार का है यहां पर लंबे समय ,से , ग्रामीणों द्वारा शिकायतें मिल रही थी इस कारण कुछ पत्रकार बंधु मौके पर गए तो पाया किसी लोकल के छोट भैया नेताजी के संरक्षण में यह रेत का कारोबार फल-फूल रहा है , जब मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे पहले तो रेत माफियाओं द्वारा ,उन्होंने मीडिया को खरीदने की कोशिश की शायद उन्हें पता नहीं था समस्त मीडिया एक जैसी नहीं होती है हरिभूमि संवाददाता ने इनको हिदायत दी कुछ नाबालिक बच्चे भी थे जो चाइल्ड लेवर का काम कर रहे थे आप इन बच्चों को कम से तत्काल हटाए लेकिन बालू माफिया इतने बेखौफ हैं उन्हें किसी का डर नहीं था मीडिया के साथ भी बदसलूकी की और बोले मैं सबसे मिला हुआ हूं लोकल पुलिस वन विभाग और मीडिया को सबको मासिक शुल्क देता हूं किसी छतरपुर के पत्रकार से बात भी कराई,तो उन्होंने बताया बालू का काम कर रहे लोग अपने हैं चलने दो शायद पत्रकार वह इसीलिए बने की , कुछ असामाजिक तत्वों को संरक्षण देकर कमाई की जा सके, उन्हें पता नहीं था पत्रकारिता किस लिए होती है पत्रकारिता समाज की भलाई के लिए की जाती है माफियाओं द्वारा अवैध बालू उत्खनन से शासन के राजस्व पर भी चुना ,लगा रहे हैं दिन में कम से कम दो दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर एवं डंपर भरे जाते हैं खुलेआम रोड के किनारे डंप भी लगा है पास में ही कम से कम 10 पंप रखकर रेत को निकाल कर धोया जाता है फिर लोडिंग की जाती है इस तरह के कार्य छोटे से गांव में होने से जनता जनार्दन का भी शासन प्रशासन से विश्वास उठ रहा है मीडिया बंधु लोकल की शिकायत पर पहुंची था, इनका कहना है इस संबंध में एसडीम महोदय बिजावर राकेश शुक्ला से बात की गई उनका कहना है मेरे बिजावर में होते हुए अवैध काम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे मैं शीघ्र ही कार्रवाई करवाता हूं और हो सकता है मैं भी मौके पर जाता हूं,
प्रदेश रिपोर्टर की रिपोर्ट राजू जोशी जी महाराज