ब्रेकिंग न्यूज़ *सच को सच कहने का अदम्य साहस* *आशीष सिंह परिहार* बड़ा मलहरा विधानसभा के युवाओं ने पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का गाना यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे तोडेंगे हम मगर तेरा साथ न छोड़ेंगे गाते हुए कहा कि यह गीत उनका बहुत ही मशहूर था पर शायद अब 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद पूर्व विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी का नया गाना आने वाला है हम तो जाते अपने गांव सबको राम राम राम अब देखना यह होगा कि यह गाना इस विधानसभा में कहां तक चल पाता है या फिर वही गाना इस बार फिर आने वाला है