हाइलाइट्स
चूरू में सामने आया प्रेम प्रसंग का अनोखा केस
युवक युवती का ममेरा भाई लगता है और दोनों बालिग हैं
युवती का आरोप परिजन उसे पहले भी एक बार कुंड में फेंक चुके हैं
चूरू. चूरू जिले में प्रेम प्रसंग का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती अपने ममेरे भाई के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि वह उससे शादी करने की जिद पर अड़ गई है. युवती और प्रेमी भाई पर परिजनों तथा पुलिस की समझाइश का कोई असर नहीं हो रहा है. युवती और उसका ममेरा भाई दोनों बालिग हैं. लिहाजा पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं और उसने मामला परिजनों पर ही डाल दिया है. परिजन अब दोनों को समझाने में लगे हैं लेकिन उन पर कोई असर नहीं हो रहा है. युवती करीब डेढ़ साल से अपने भाई के साथ मुंबई में रह रही है.
पुलिस के अनुसार युवती के 53 वर्षीय पिता ने इस संबंध में सदर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस जब दोनों को तलाश कर थाने लाई तो युवती अपने भाई के साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ गई. सदर थाने में मोनिका ने बताया कि वह झुंझुनूं जिले के राजपुरा बास निवासी अमित से शादी करना चाहती है. वह उसका ममेरा भाई है. इसलिये उसके परिवार के लोग उसे अमित के साथ नहीं रहने देना चाहते.
युवती बोली परिजन दोनों को मारना चाहते हैं
मोनिका ने कहा कि कुछ भी हो जाए लेकिन वह अमित को नहीं छोड़ेगी. युवती ने बताया कि एक बार पहले उसके परिजनों ने उसे कुंड में डाल दिया था. लेकिन वह किसी तरह बच गई थी. अब भी उसके घरवाले दोनों को जान से मारना चाहते हैं. उसने बताया कि 3 मार्च 2022 को दोनों घर से निकल गए थे और मुंबई में साथ रहने लगे थे.
पुलिस ने दोनों को परिजनों के पास भेजा
सदर पुलिस के मुताबिक मोनिका के पिता ने 2 अप्रेल 2022 को सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी कि जब वे पति-पत्नी खेत गए हुए थे तो राजपुरा बास का अमित गलत नियत से उसकी बेटी को बहलाफुसला कर ले गया. उसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी. दोनों को सदर थाने भी लाया गया. उन्हें समझाइश भी की लेकिन युवती अपनी जिद्द पर अड़ी रही. दोनों बालिग होने की वजह से पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर उन्हें वापस परिजनों के पास भेज दिया गया है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Love marriage, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 9, 2023, 15:48 IST