मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर राव लाखन सिंह लोधी ने जबेरा विधानसभा क्षेत्र के लल्लूपुरा,धंसरा खेरे, तरी आदि टोलो ग्रामों मे बरसात के कारण हुए नदी के पास निचले जगहों पर कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी के साथ पहुंचकर गांव मे मकानों का एवं खेतों में फसलों का सर्वे किया जिसमें भारी संख्या में किसानों की सब्जियां मूंग को उड़द सहित अन्य फसलें अति बारिश के जल प्रभाव के कारण नष्ट हो गई। राव लाखन सिंह ने ग्राम वासियों से कहा कांग्रेस पार्टी आपके साथ सदैव खड़ी है हम आपके नुकसान की भरपाई के लिए शासन से उचित मुआवजा की मांग करते है।
डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से