अस्सिटेंट रजिस्टार फर्म & सोसायटी सागर के खिलाफ राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन,
पन्ना। जिले में वर्ष 1960 से स्कूल का संचालन एवं महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रही सामाजिक संस्था मनहर महिला समिति की सदस्यों ने 8 दिसंबर 2023 को कलेक्टर के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर बताया कि 25 जुलाई 2014 से श्रीगती स्नेहलता पाराशर के द्वारा इस संस्था में गलत तरीके से कब्जा किया गया है। एवं कई अवैध कार्य किये गये हैं। इस संबंध में उच्च न्यायालय जबलपुर से श्रीमती स्नेहलता पाराशर एवं अन्य 04 के विरुद्ध धाना बृजपुर में निम्न धाराओं में अपराधिक प्रकरण दर्ज करने आदेश पारित किया गया है। धारा 420, 467, 468, 471, 201, 34 में आरोपी महिला जेल में है। समिति की शेष महिलाओं के द्वारा वैधानिक तरीके से नवीन कार्यकारणी 11 सितंबर को गठित करवाई गई। जिसकी सूची असिस्टेंट रजिस्ट्रार फर्म्स एवं सोसायटी सागर के समक्ष 13 सितंबर को समस्त दस्तावेजों के साथ जमा की गई। आरोपी महिला 09 माह से फरार चल रही थी जिसके प्रभाव से असिस्टेंट रजिस्ट्रार अजय खरे द्वारा आज दिनांक तक उक्त नवीन कार्यकारणी की सूची जारी नहीं की है। मनहर महिला समिति आज भी आरोपियों के कब्जे में है। आरोपियों के द्वारा मनहर महिला समिति की सम्पत्ति एवं बैंक खाताओं से लगभग चालीस लाख रुपये का गवन करने के बाद भी मनहर महिला समिति का प्रभार नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती सुमन गुप्ता को प्राप्त नहीं हुआ है। समिति की समस्त महिलाओं के द्वारा उक्त अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हेतु पन्ना कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन के दौरान श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती शोभा रानी वर्मा, श्रीमती आशा गुप्ता, मीना श्रीवास्तव, पूनम यादव, ममता मिश्रा, राजकुमारी गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, नीतू शर्मा, रश्मि त्रिपाठी, कुसुम चौबे, पूजा गुप्ता, मीना गुप्ता, रजनी साहू, सुमन श्रीवास्तव, राजमती गुप्ता, रचना सिंह, नर्मदा महदेले, हेमलता महदेले, कल्पना यादव, शशि परमार, कृष्णा कुमारी, संध्या धूरिया, कल्पना पाठक, गेंदा चौरसिया, ज्योति भाले, डॉ संगीता बादल, रखी शर्मा, संतोष महदेले, शबनम सिद्दीकी, मीरा सैनी सहित समिति को अनियमितता एवं धांधली करने वालों के चंगुल से मुक्त कराने वाले सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र खरे भी शामिल रहे
।पन्ना एम, एम, शर्मा व्यूरो ,