type=”videotype=”videoकिशनगढ़ के केन्द्र क्रमांक 2 में मनाया गया पोषण माह दिवस का कार्यक्रम कार्यक्रम में किशनगढ़ सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पोषण आहार,और पोषण सामग्री से बताया पोषण की जरूरत को बच्चो को सही पोषण मिलना साथ ही खानपान पर चर्चा की महिला एवम बाल विकास से आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्री मति अरुणा खरे द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ओर गतिविधियों के साथ पोषण माह बनाया गया साथ ही माह का चौथा शुक्रवार होने पर आंगनवाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे गर्भवती महिलाओं सहित बच्चो का टीकाकरण कराया गया *रूपेन्द्र प्यासी किशनगढ़ की रिपोर्ट*