दमोह,,कुम्हारी,, दमोह जिला के पटेरा ब्लॉक के अंतर्गत कुम्हारी ग्राम में चोरी की बड़ी वारदात ,,
एक तरफ चारों तरफ भारी बरसात के चलते पानी ही पानी है 3 दिन से भारी बारिश के के चलते चोरों ने मौसम का फायदा उठाते हुए एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया एक बार फिर निशाना बनाया श्री 1008 पद्मप्रभु जिनालय कुम्हारी को!
इससे पूर्व में भी इसी जिनालय पहले भी चोरी हो चुकी है इस मंदिर में दूसरी बार चोरों द्वारा यह वारदात की गई
जैसे ही जानकारी लगी चोरी की तो तुरंत राजकुमार जैन,जिनेंद्र कुमार जैन,भारत जैन,कुम्हारी थाना में सूचना दी सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस एवं फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट श्रीमती रूबी चौहान,एवं उनकी टीम द्वारा जांच की जा रही है नवागत थाना प्रभारी रोहित द्विवेदी,एएसआई राजेंद्र मिश्रा, आरक्षक रामबहादुर यादव पुलिस बल मौजूद रहा,दूसरी बार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है जैन समाज में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है क्योंकि यह दूसरी बार घटना घटित हुई है मंदिर का सीसीटीवी कैमरा खराब होने के कारण बंद है
देखते हैं पुलिस इस बार चोरों को पकड़ने में सफल होती है या नहीं क्योंकि पहले भी इसी मंदिर में चोरी हुई है कुम्हारी थाना अंतर्गत हुई चोरियों में अभी तक मायूसी ही हाथ लगी है सफलता नहीं मिली है देखते हैं इस बार क्या होता है
डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह