*संवाददाता/ आशीष सिंह परिहार सच को सच कहने का अदम साहस* *नामाकंन के अंतिम दिन बडामलहरा विधानसभा 53 से भाजपा उम्मीदवार प्रधुम्न सिंह लोधी व काग्रेंस उम्मीदवार रामसिया भारती ने हजारो सैकडो के साथ किया नामाकंन दाखिल* *नामाकंन दाखिल मे भीड एकतित्र करने भाजपा प्रत्यासी प्रधुम्न सिंह लोधी ने ग्रामीण अंचलो से मजदूर महिलाओ को कमल निशान छपी साडिंया व दो दो सौ रूपये मे देकर बुलाया महिलाओ को* *काग्रेंस प्रत्यासी रामसिया भारती के काग्रेंस कार्यालय मे चल रहे स्वरूचि भोज मे शामिल होकर मीर्डियां के कैमरे के सामने बोला* *संवाददाता/ आशीष सिंह परिहार सच को सच कहने का अदम साहस* बड़ा मलहरा // मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव के लिए जहां मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्धारा 30 अक्टूवर को नामाकंन की अंतिम तारीक निश्चित थी जिसके तहित बडामलहरा विधानसभा 53 के लिए भाजपा पार्टी के द्धारा प्रधुम्न सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है तो वही काग्रेंस पार्टी द्धारा साध्वी रामसिया भारती को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान मे उतारा है दोनो पार्टियो के उम्मीदवारो के साथ बसापा सहित अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवारो ने अपने अपने सर्मथको के साथ रैली निकाल कर किये अपने नामाकंन दाखिल वही राष्ट्रीय पार्टी काग्रेंस उम्मीदवार साध्वी रामसिया भारती ने हजारो के जनसैलाव के साथ पर्चा दाखिल किया पर्चा दाखिल करने के उपरांत तहसील से हजारो के जनसैलाव के साथ काग्रेंस उम्मीदवार रामसिया भारती ने जन आर्शीबाद लेते हुये काग्रेंस कार्यालय पहंची जहां विशाल आमसभा को संबोधित करते हुये कि मै प्रत्यासी नही हूं बडामलहरा विधानसभा का हर नागरिक व काग्रेंस का हर सिपाही प्रत्यासी है और वो चुनाब लड रहा है *वही भाजपा प्रत्यासी प्रधुम्न सिंह लोधी के द्धारा भी हजारो जनसैलाब के साथ अपना पर्चा दाखिल करने लिए विशाव रैली निकाली गई रैली मे पुरूष कार्य कर्ता से अधिक महिलाएं शामिल हुई जो अधिकाशं ग्रामीण अंचलो से शामिल होकर भाजपा पार्टी के कमल निशान छपी साडियां पहने हुये रैली मे शामिल हुई लेकिन नामाकंन दाखिल होने के उपरांत भाजपा की रैली से वापिस महिलाएं भाजपा की साडी व झंडा लेकर सीधी काग्रेंस कार्यालय पहुंच गई जहां काग्रेंस पार्टी के चल रहे स्वरूचि भोज मे शामिल होकर भोजन करने लगी यह नजारा देख मीडिया ने उन महिलाओ से बात करते हुये पूछा तो उन महिलाओ ने कहां कि हम लोग मजदूर है और रैली मे शामिल होने के लिए 200 रूपये व साडी दी गई है जिससे हम लोग उनकी रैली मे शामिल हुये लेकिन वोट तो हमे काग्रेंस प्रत्यासी रामसिया भारती को देना है काग्रेंस प्रत्यासी रामसिया भारती सहित उनके सर्मथको ने महिलाओ की ये बात सुनकर बहुत खुश हुये साथ ही उनका स्वागत करते हुये प्रेम व स्नेह से भोजन कराये*