सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण —– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ तथा विधानसभा क्षेत्र-47 खरगापुर के लिये नियुक्त प्रेक्षक डॉ. शर्मिला मेरी जोसिफ (आईएएस) ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक डॉ. जोसिफ ने विकासखण्ड बल्देवगढ़ के मतदान केन्द्र बुदोरा, ख़रीला सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों में आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सुविधाओं का अवलोकन किया तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रभाषराज घनगोरिया, लाइजनिंग अधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाहा एवं सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखेंगे के लिये टीकमगढ़, खरगापुर तथा जतारा विधानसभा क्षेत्रों के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकित सामान्य प्रेक्षकों का आगमन जिले में हो चुका है। तदनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ तथा विधानसभा क्षेत्र-47 खरगापुर के लिये नियुक्त प्रेक्षक डॉ. शर्मिला मेरी जोसिफ (आईएएस) टीकमगढ़ आ चुकी हैं। प्रेक्षक डॉ. जोसिफ का मोबाइल नंबर 7471195794 एवं लेड लाईन नम्बर 07683-242700 तथा इनका कार्यालय/विश्राम स्थल सर्किट हाउस टीकमगढ़ है। #मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment