स्थानांतरण होने के बाद भी नहीं हुए रिलीफ प्रभारी मंत्री के आदेश की अवहेलना

पटेरा । लंबे अरसे से पदस्थ मुकेश अहिरवार सहायक ग्रेड 3 संकुल पटेरा को अपना समझकर कहीं नहीं जाना चाहते स्कूल शिक्षा भवन पत्र क्रमांक 1053 /1426 862 /2023 20/1 भोपाल दिनांक 17/ 7 /2023 एवं विभाग का पत्र क्रमांक एफ/01-09/2022/20-1 भोपाल दिनांक 8 9 2020 की कंडिया का 2.5 में सफलता के तहत दिनांक 1/8 /2023 से दिनांक 10/8 /2023 की अवधि में प्रशासनिक के स्थानांतरण जिले के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन कर लिपिक संवर्ग के कर्मचारियों का स्थानांतरण किया जो की सभी लिपिक यथा स्थानो पर पहुंच हैं लेकिन मुकेश अहिरवार युक्त आदेश को ठेका दिखा रहे हैं एवं शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं ज्ञात हो की स्थाना अंतरण होने के बाद ही अपने हस्ताक्षर से एक माह का वेतन भी निकाल लिया सेवा निर्मित शिक्षकों ने मुकेश अहिरवार को समय पर काम ना करने एवं G p f आदि मद से शिक्षक असंतुष्ट हैं समय पर कार्य न करने के आरोप लगाए हैं लिपिक के उक्त कारनामों से किसी अधिकारी के गहरे सड यंत्र को इशारा करता है वही स्थानांतरण उच्च अधिकारी पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है अब देखना यह होगा कि मुकेश अहिरवार कब तक D E o ऑफिस पहुंचकर पद ग्रहण करते है

डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment