स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता आयोजन महिला बाल विकास बक्सवाहा जिला छतरपुर द्वारा आज ग्राम बाजना में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में पर्यवेक्षक शांति चौरसिया द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में महिलाओं को मतदान करने के लिए समझाया गया एवं शपथ दिलाई गई की हम सभी को अपने-अपने मत का सही उपयोग करना है एवं सब लोगों को समझता है कि वोट डालने जाएं कोई भी लोग वोट डाले ना रह जाए इसी की महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई इस कार्यक्रम में चारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं और ग्राम की महिलाएं मौजूद रही जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्रांति खरे कंचन जैन चंद्रमणि नामदेव भगवती अहिरवार सहायिका राम बाई सुधा एवं ग्राम की सरपंच भगवती मुन्ना शुक्ला उप सरपंच प्रेम बाई गोवर्धन विश्वकर्मा और शशि विश्वकर्मा सहित कई औरतें शामिल रही यह सब कार्यक्रम पर्यवेक्षक शांति चौरसिया के नेतृत्व में ग्राम बाजना की आंगनवाड़ी क्रमांक 3 में संपन्न हुआ वाइड शांति चौरसिया बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment