हटा: यातायात नियमों को ताक पर रखकर भरीं जा रही बसें, हटा विधानसभा अंतर्गत हटा से वर्धा जैतपुर तक की बसों में ठूंस-ठूंस कर भरीं जा रहीं सवारी, गेट पर लटक कर जान जोखिम में डाल रहे यात्री, देख कर भी अनदेखी कर रहे जिम्मेदार, ज़्यादा पैसों की चाह किसी दिन दे सकती है बड़ी दुर्घटना को अंजाम… बस न.एमपी 34पी 0203
मड़ियादौ रिपोर्टर राजधर अठया