जिला छतरपुर विकास बिजावर संकुल खैराकलॉ हाई स्कूल शाहगढ़ शाला प्रभारी परमानंद तिवारी द्वारा देश को हिला देने वाली बरदात को दिया गया अंजाम
खबर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के विकास खंड बिजावर के संकुल खैरा कला के हाई स्कूल शाहगढ़ की है जहां परमा नंद तिवारी द्वारा सत्ता का घमंड इतना बड़ गया है की आए दिन बच्चो के साथ मार पीट की जा रही है इसी क्रम में अपने भाई बहिन को ड्रेस दिलवाने आए ऊदल अहिरवार को उसकी बहिन द्वारा बताया गया कि की मुझे प्रकाश नाम का लड़का रामगढ़ का उसकी बहिन के साथ छेड़ छाड़ कर रहा हैं तो लड़के को समझाने उसका भाई शाला पहुंचा तो दोनो में हांथा पाई हुई इसी बीच परमानंद तिवारी द्वारा ऊदल का सिर सीमेंट की होदी से मार दिया जिस से सिर फट गया परमानंद तिवारी यही नहीं रुके उसके छोटे भाई को लात घूंसे मारे और ऊदल को भी लातें मारि गई हैं महिला लड़के की मम्मी को चमरिया कहा और उसके साथ मार पीट कर दी हालत गंभीर होने से बिजावर से छतरपुर रेफर किया गया जहां उसका इलाज चल रहा है यह घटना मध्य प्रदेश की ऐसे घटना है जो यह बात दरसाती हैं की अब मध्य प्रदेश में गरीब और दलितों आदिवासियों का कोई सहारा नहीं है क्षेत्रीय विधायक भी इस पर ध्यान दें यह सवाल सरकार पर भी उठता है कि आखिर भाजपा सरकार के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ तो कह रहे हैं कि भांजे भांजियों की तरफ गलत नीयत डालने वालों को बक्शा नहीं जायेगा क्या परमानंद तिवारी के द्वारा प्रभारी रहते हुए शाहगढ़ हाई स्कूल में छेड़ छाड़ होना आम बात हो गई है या फिर जिला कलेक्टर द्वारा लिया जाएगा एक्शन वही ताबूज की बात है की शाहगढ़ पुलिस स्टेशन में फरियादी की रिपोर्ट भी नहीं लिखी जा रही है आखिर शाहगढ़ पुलिस स्टेशन किस के दवाब में आकर रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही विधायक जी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोल रहे हैं इसी बीच एंटी करेप्शन एसडीसी के राष्टीय उपाध्यक्ष संजय सिंह चौहान द्वारा जिला अस्पताल छतरपुर जाकर इलाज देखा गया और और दलित परिवार का हर संभव सहायता करने की बात कहीं अब देखना होगा इस के पीछे कितनो का हांथ है जो छुपकर मदद कर रहे हैं