थाना हटा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रुतिकृति सोमवंशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी प्रशांत सुमन के निर्देशन और थाना प्रभारी हटा के मार्गदर्शन में 5 वर्ष पूर्व से फरार स्थाई वारंटी सौरभ घोसी पिता अनिल घोसी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बिजवार थाना रनेह को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया फरारी वारंटी को पकड़ने में स उ नि नागेंद्र सिंह परिहार आरक्षक 606 विमलेश आरक्षक 621 मनीष पटेल व आरक्षक 651 पवन पटेल की अहम भूमिका रही