पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा टीकमगढ़ जिले वासियों को नशा मुक्ति ,महिला सुरक्षा,यातायात नियमों के पालन करने ,साइबर अपराधों से सुरक्षा ,एवं पुलिस मुख्यालय के ” हम होंगे कामयाब” कार्यक्रम हेतु एवं महिला सुरक्षा हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम करने हेतु समस्त थाना /चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 25/11/2024 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एस.डी.ओ.पी टीकमगढ़ श्री अभिषेक गौतम के निर्देशन में कस्बा दिगौड़ा बस्ती में जाकर हम होंगे कामयाब अभियान के तहत महिलाओं नशा मुक्ति ,साइबर सुरक्षा एवं बचाव हेतु कार्यक्रम आयोजित किया नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया साथ ही साइबर अपराध क्या है व उनसे बचने के उपाय बताए । महिलाओं की सुरक्षा हेतु बने कानूनों से अवगत कराया, यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाया एवं साइबर अपराधों से बचने हेतु आवश्यक उपायों से अवगत कराया गया ,गुड टच-बेड टच, लिंग आधारित हिंसा रोकने, भ्रूण हत्या रोकने,एवं नीङ,परी, भरोसा,आसरा सहारा विषय पर जागरुक किया साथ ही पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 100,महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098,साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 का उपयोग करने व उसकी महत्वत्ता के बारे में बताया

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment