मध्य प्रदेश महावाल्मीकि पंचायत के तत्वाधान में शहीद प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मातादीन बाल्मीक की जयंती के उपलक्ष में बाइक रैली निकाली गई जिसमें टीकमगढ़ नगर स्थित सर्किट हाउस से होते हुये अंबेडकर चौराहे पर डाक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया फिर स्टेट बैंक से कटरा बाजार होते हुए बाल्मीकि मंदिर पर समापन हुआ इसके बाद मंगल भवन में एक सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन जिसमें मुख्य रूप से शामिल हुए महा वाल्मिकी पंचायत के नगर अध्यक्ष साहिल वाल्मिकी नगर उपाध्यक्ष रीछ चौहान प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य भगवानदास चौहान मोहनलाल वाल्मिकी मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संस्थापक रोहित छात्र जी प्रदेश अध्यक्ष हरिराम शास्त्री जी प्रदेश अध्यक्ष हरिराम शास्त्री जी प्रदेश संयोजक एन डी उत्वाल वयोवृद्ध प्रदेश संगठन मंत्री पुरुषोत्तम प्रसाद नाहर व युवा साथी करण करोसिया , वासु पुराण, महिला मंडली से प्रियांक सेवतिया , जनसंपर्क मंत्री सोनाली सहित बाल्मीकि समाज के युवा सम्मिलित रहे ।
सौरभ चतुर्वेदी के साथ अलीम खान की रिपोर्ट