प्रेस विज्ञप्ति टीकमगढ़ 3/01/2025
भारतीय किसान संघ तहसील टीकमगढ़ की मासिक बैठक सम्पन्न।
भारतीय किसान संघ की टीकमगढ़ तहसील की मासिक बैठक। कुण्डेश्वर प्रांगण में तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. यू . एस.धाकड़, डॉ. एस. के. जाटव उद्यान की विभाग से कमलेश अहिरवार कृषि कल्याण विभाग से के. पी अहिरवार जी कृषि ग्राम विस्तार का अधिकारी आजीविका मिशन जिला प्रबंधक कृषि विभाग से रमेश चंद्र जैन जी तहसील मंत्री निर्देश कुमार अहिरवार मीडिया प्रभारी बद्री तिवारी जी, तहसील उपाध्यक्ष बृजलाल अहिरवार संयोजक लंपू प्रजापति, जिला कार्यकारिणी सदस्य गंगाराम अहिरवार, तहसील कार्यकारिणी सदस्य डरू रजक , दुर्गा प्रसाद कुशवाहा तहसील कार्यकारिणी सदस्य , तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती जी ने बताया कि केन बेतवा लिंक परियोजना भारतीय किसान संघ के प्रयासों का ही परिणाम है इसके बाद विद्युत विभाग से संबंधित बिजली की ग्रामीण क्षेत्र में सुधार करवाया, जैविक खेती के बारे में बताया गया कृषि विज्ञान केंद्र से एसके जाटव जी ने विभिन्न फसलों के बारे में बीज उत्पादन एवं फसलों में लगने वाले रोगों के बारे में एवं समय पर रोग उपचार के बारे में बताया गया विभिन्न प्रकार के लगने वाले रोगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई उद्यान की विभाग से कमलेश अहिरवार जी ने जैविक खेती के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं कृषि आजीविका मिशन जिला प्रबंधक रमेश चंद्र जैन जी द्वारा आजीविका मिशन के बारे में बताया गया एवं कृषि ग्राम विस्तार अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे स्प्रिंकलर पाइपलाइन ड्रिप आदि के बारे में विस्तार से समझाया बैठक में पांच ग्रामों की ग्राम समितियों की मौजूदगी रही जिसमें ग्राम समिति करमारई से पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला अध्यक्ष मंत्री हन्नू कुशवाहा नचनवारा से अमान सिंह बुंदेला अध्यक्ष व मंत्री कृष्णा कुशवाहा तिदारी से देशराज यादव अध्यक्ष मंत्री धनु अहिरवार पांडेर ग्राम समिति अध्यक्ष राजू चौबे व मंत्री मुन्ना अहिरवार. चरपुवा से कमल यादव अध्यक्ष मंत्री दिलीप अहिरवार सहित काफी संख्या में मौजूद रहे।

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment