जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की खास रिपोर्ट
माननीय न्यायालय हटा के प्रकरण क्रमांक 795/2016 में धारा 341,294 ,506,34 आईपीसी में फरार चल रहे स्थाई वारंटी हल्ले उर्फ दीनदयाल पिता प्रताप लोधी उम्र 31 वर्ष निवासी कुआं खेड़ा महदेला थाना हटा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय हटा पेश किया कार्रवाई में थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय , ए एस आई नागेंद्र सिंह ,प्रधान आरक्षक पवन, आरक्षक प्रशांत ,सैनिक अरविंद का योगदान रहा।