फतेहपुर: भगवान का दूसरा रूप डॉक्टर होते हैं लेकिन अगर वही अगर अपने फर्ज से दूर रहे तो आम नागरिक का क्या होगा विगत 15वर्षो से ग्रामपंचायत बबई में उप स्वास्थ केंद्र बना हुआ हैं जिसमे आज तक कोई भी डॉक्टर नही आया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अमौली है जो 12किलोमीटर के अंतर में हैं तभी कोई नही आता आज सुबह एंटी करप्शन जिला सचिव और अन्वी न्यूज जिला रिपोर्टर को सूचना मिली तो मौके पर जा कर पूरी न्यूज को वेरिफाई किया
खास रिपोर्ट
बेअंत कुमार जिला रिपोर्टर
अन्वी न्यूज नेटवर्क
राष्ट्र सेवा में समर्पित