*संवाददाता/ आशीष सिंह परिहार सच को सच कहने का अदम साहस* *नामाकंन के अंतिम दिन बडामलहरा विधानसभा 53 से भाजपा उम्मीदवार प्रधुम्न सिंह लोधी व काग्रेंस उम्मीदवार रामसिया भारती ने हजारो सैकडो के साथ किया नामाकंन दाखिल* *नामाकंन दाखिल मे भीड एकतित्र करने भाजपा प्रत्यासी प्रधुम्न सिंह लोधी ने ग्रामीण अंचलो से मजदूर महिलाओ को कमल निशान छपी साडिंया व दो दो सौ रूपये मे देकर बुलाया महिलाओ को* *काग्रेंस प्रत्यासी रामसिया भारती के काग्रेंस कार्यालय मे चल रहे स्वरूचि भोज मे शामिल होकर मीर्डियां के कैमरे के सामने बोला* *संवाददाता/ आशीष सिंह परिहार सच को सच कहने का अदम साहस* बड़ा मलहरा // मध्यप्रदेश विधानसभा 2023 चुनाव के लिए जहां मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्धारा 30 अक्टूवर को नामाकंन की अंतिम तारीक निश्चित थी जिसके तहित बडामलहरा विधानसभा 53 के लिए भाजपा पार्टी के द्धारा प्रधुम्न सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है तो वही काग्रेंस पार्टी द्धारा साध्वी रामसिया भारती को उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान मे उतारा है दोनो पार्टियो के उम्मीदवारो के साथ बसापा सहित अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवारो ने अपने अपने सर्मथको के साथ रैली निकाल कर किये अपने नामाकंन दाखिल वही राष्ट्रीय पार्टी काग्रेंस उम्मीदवार साध्वी रामसिया भारती ने हजारो के जनसैलाव के साथ पर्चा दाखिल किया पर्चा दाखिल करने के उपरांत तहसील से हजारो के जनसैलाव के साथ काग्रेंस उम्मीदवार रामसिया भारती ने जन आर्शीबाद लेते हुये काग्रेंस कार्यालय पहंची जहां विशाल आमसभा को संबोधित करते हुये कि मै प्रत्यासी नही हूं बडामलहरा विधानसभा का हर नागरिक व काग्रेंस का हर सिपाही प्रत्यासी है और वो चुनाब लड रहा है *वही भाजपा प्रत्यासी प्रधुम्न सिंह लोधी के द्धारा भी हजारो जनसैलाब के साथ अपना पर्चा दाखिल करने लिए विशाव रैली निकाली गई रैली मे पुरूष कार्य कर्ता से अधिक महिलाएं शामिल हुई जो अधिकाशं ग्रामीण अंचलो से शामिल होकर भाजपा पार्टी के कमल निशान छपी साडियां पहने हुये रैली मे शामिल हुई लेकिन नामाकंन दाखिल होने के उपरांत भाजपा की रैली से वापिस महिलाएं भाजपा की साडी व झंडा लेकर सीधी काग्रेंस कार्यालय पहुंच गई जहां काग्रेंस पार्टी के चल रहे स्वरूचि भोज मे शामिल होकर भोजन करने लगी यह नजारा देख मीडिया ने उन महिलाओ से बात करते हुये पूछा तो उन महिलाओ ने कहां कि हम लोग मजदूर है और रैली मे शामिल होने के लिए 200 रूपये व साडी दी गई है जिससे हम लोग उनकी रैली मे शामिल हुये लेकिन वोट तो हमे काग्रेंस प्रत्यासी रामसिया भारती को देना है काग्रेंस प्रत्यासी रामसिया भारती सहित उनके सर्मथको ने महिलाओ की ये बात सुनकर बहुत खुश हुये साथ ही उनका स्वागत करते हुये प्रेम व स्नेह से भोजन कराये*

अब सपा से चुनाव लड़ेंगी रेखा यादव

बीजेपी से टिकट न मिलने पर मोहभंग दोनो पार्टियों के बीच काटें की टक्कर जिले की बिजावर विधान सभा से भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रही रेखा यादव ने आखिरकार बीजेपी से मोहभंग कर अब समाज वादी पार्टी के टिकट पर मैदान में दिखेंगी भाजपा से बिजावर से राजेश शुक्ला को अपना उम्मीद वार … Read more

जनपदजनपद पंचायत गौरिहार इन दोनों , अनियमितताएं चरम पर , मामला छतरपुर जिले की जनपद पंचायत गौरिहार से सामने आ रहा है पंचायत सीईओ गोविन्द सिंह राजावत के सहमति से ग्राम पंचायत किशुनपुर में मनरेगा खेत तालाब जेसीबी मशीन से खुदवाया जा रहा है गरीब मजदूरो के हक दिन दहाड़े सरपंच प्रीति खटीक, सचिव रामप्रशाद विश्वकर्मा रोजगार सहायक मनीष लखेर डांका रहे हैं शिकायत पर महिला सरपंच पिता लल्ला खटीक द्वारा घरों में बुल्डोजर चलवाने कि एवं नागरिकता खत्म करवाने कि कि धमकीं सचिव साहब का कहना कि सीएम हेल्पलाइन शिकायत करने पर कटेगी राशन पर्ची जनपद एपीओ योगेन्द्र निगम का कहना कहना करा सकते हैं पंचायत में जेसीबी मशीन से कार्य हमारे पास है इसका प्रोधान ग्राम पंचायत में 2022/23 में लगभग 1 लाख रुपए साफ सफाई रास्ता मरम्मत के नाम निकाल लिए गए कहीं नहीं हुई सफाई,नाडिफ कूडादान के लगभग 1लाख60 हजार रुपए निकाल लिए गए कूडादानो मे नही हुई छपाई एवं कराया गया अधूरा कार्य इस संबंध में पत्रकार एवं भ्रष्टाचार निवारण एवं विकास परिषद जिला मंत्री मुहम्मद उजैफा द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर सिकायत दर्ज कि गई एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार एवं जनपद पंचायत सीईओ गोविन्द सिंह राजावत गौरीहार से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही 21/10/23 को जेसीबी मशीन एवं टेक्टर से खेत तालाब कि खुदाई चालू थी एंटी भ्रष्टाचार निवारण एवं विकास परिषद जिला मंत्री द्वारा कलेक्टर महोदय को फ़ोन से जानकारी दी कलेक्टर महोदय ने कहा कि जिला पंचायत सीईओ को कार्यवाही के लिए बोलता हूं और कहा कि आप भी बात कर लो जिला पंचायत सीईओ को 10 बार फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठाया गया जनपद सीईओ से सम्पर्क करने कि कोशिश कि लेकिन जनपद पंचायत सीईओ जनपद क्षेत्र ठकुर्रा साइड निरीक्षक पर थे जो कि किशुनपुर पंचायत से 2 किलोमीटर दूर है विडियो फोटो उनके मोबाइल पर भेजी गई और और फोन किया गया लेकिन जनपद पंचायत सीईओ गोविन्द सिंह राजावत द्वारा फोन नही उठाया गया कहीं महोदय को जानकारी होने के बाद भी मौके पर जेसीबी मशीन टेक्टर जब्त करने नहीं पहुंचे जनपद पंचायत अधिकारी और ग्राम पंचायत सरपंच सचिव मिल कर कर रहे लाखों का घोटाला दिन दहाड़े गरीब मजदूरो के हक में डाल रहे हैं डांका जेसीबी मशीन से तालाबों कि खुदाई कराकर फर्जी तरीके से सरपंच एवं सचिव अपने लोगों के नाम पर मास्टर चलाकर निकाल लेते हैं पैसे पंचायत अधिकारियों को निलंबित करने कि मांग नहीं हुई कार्यवाही तो पत्रकार मुहम्मद उजैफा देंगे इस्तीफा

सरपंच पति के लिए वरदान साबित हो रही ग्राम पंचायत नागदा जनपद बिजावर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश में नगदा पंचायत का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर जनपद सीईओ अंजना नागर नहीं कर रही हैं कारवाही गरीब भटक रहे दर दर

छतरपुर । बिजावर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नगदा इन दिनों अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है यहां जिस तरह व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है नगदा ग्राम पंचायत स्वयं ही अपनी गाथा बयां कर रही है जहां पर महिला सरपंच श्रीमती प्रीति बाई यादव है लेकिन सरपंच के समस्त … Read more

मध्य प्रदेश की प्रत्यासियों की अंतिम सूची आज दोपहर 12 से 1 बजे होगी जारी

प्रधान मंत्री के ग्वालियर दौरे से पहले जारी कर देगें सूची सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दमोह से जयंत मलैया जबेरा से ऋषि लोधी हटा से उमा देवी खटीक के नाम लगभग तय

खबर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से

खबर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से जहां बेटे ने गोली मारकर पिता की हत्या किया मामला है सदर कोतवाली फतेहपुर जहा पर दोस्तो के साथ मिलकर बेटे ने रिटायर्ड वार्डबॉय पिता की हत्या कर दी बता दे की 15सितंबर की देर रात पिता हरिओम गुप्ता जो की जिला अस्पताल में वार्डबॉय थे अपनी … Read more