*दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सोनाई ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रीतेश तिवारी* अमृत कलश यात्रा में असम के कछार जिले के सोनाई ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के भूतपूर्व स्वयंसेवक श्री प्रीतेश तिवारी का चयन किया गया। 15 अक्टूबर 2023 को सोनाई मल्टीपरपज हाल में माननीय जिला अधिकारी श्री रोहन कुमार झा तथा सोनाई ब्लॉक के भारप्राप्त ब्लॉक विकास अधिकारी श्री कुमार गौरव दास जी के उपस्थिति में सभी ग्राम पंचायत से ले हुए कलश को एकत्रित कर। माननीय जिला अधिकारी, ब्लॉक विकास अधिकारी तथा गांव पंचायत के अध्यक्ष, अंचलिक पंचायत के उपाध्यक्ष के द्वारा प्रीतेश जी को अमृत कलश सोपा गया। इस अवसर पर प्रीतेश जी को उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दिए माननीय जिला अधिकारी महोदय,ब्लॉक विकास अधिकारी महोदय , तथा सभी ग्राम पंचायत से आए हुए गांव पंचायत के प्रतिनिधि संपादक तथा अध्यक्ष गणो ने। तथा इस प्रोग्राम में बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूरे देश भर में चलाया जा रहा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सोनाई ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे राष्ट्रीय सेवा योजना के भूतपूर्व स्वयंसेवक श्री प्रीतेश तिवारी । असम के कछार जिले के सोनाई ब्लॉक के अधीन आने वाले नूतन रामनगर गांव के निवासी श्री प्रीतेश तिवारी , 25 अक्टूबर 2023 को सोनाई ब्लॉक से अमृत कलश लेकर गुवाहाटी की तरफ यात्रा करेंगे इस दौरान गुवाहाटी में असम के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत विश्व शर्मा जी के उपस्थिति में सभी ब्लॉक से आए हुए मिट्टी को स्वीकार किया जाएगा तथा वहां से कार्यक्रम की समाप्ति के बाद कलश लेकर 27 अक्टूबर 2023 को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली की ओर यात्रा आरंभ करेंगे । दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री जी के उपस्थिति में सभी राज्यों से आए हुए मिट्टी को एकत्रित कर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा इस दौरान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सभी राज्यों से गए हुए युवाओं के द्वारा अमृत कलश यात्रा निकलेगी। एक बयान में प्रीतेश जी ने माननीय जिला अधिकारी महोदय श्री रोहन कुमार झा जी, सोनाई ब्लॉक के इंचार्ज ब्लॉक विकास अधिकारी श्री कुमार गौरव दास जी सहित सभी ग्राम पंचायत सदस्यों का हार्दिक शुक्रिया और बताया कि यह उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वह अपने क्षेत्र की मिट्टी को देश की राजधानी में ले जाएंगे और इस मिट्टी का कर्ज़ चुकाने में अपना एक योगदान दे पाएंगे। संजय सिंह चौहान की रिपोर्ट October 17, 2023 by anvinews
आई पी सी के तहत धारा 188 घोषित प्रत्यासी चरण सिंह यादव पर हुई शाहगढ़ थाना में एफआईआर दर्ज शाहगढ में चल रहे भंडारे में आम सभा और कांग्रेस कार्य कर्ताओं के साथ की आम सभा आदर्श आचार संहिता का किया उलंघन बिना परमिशन की आम सभा October 17, 2023 by anvinews
बुंदेलखंड में यादव बाहुल्य विधानसभाएं ..जिला निबाडी 1. निबाड़ी 50000 यादव 2.पृथ्वीपुर 45000 यादव जिला टीकमगढ़ 1 टीकमगढ़ 35000 यादव 2 खरगापुर। 35000 3 जतारा। 35000 जिला छतरपुर 1 बड़ा मलहरा 45000 2 बिजावर 50000 3 छतरपुर 30000 4 राजनगर। 30000 5 चंदला। 25000 6 नौगांव। 30000 7 महाराजपुर 15000 सागर जिला 1 बंडा। 45000 2 रहली। 23000 3 सुर्खी। 25000 4 नरयावली 25000 5 खुरई। 23000 6 बीना। 25000 7 देवरी। 18000 8.सागर। 23000 जिला पन्ना 1पन्ना। 40000 2 पवई। 25000 3 गुनौर 20000 जिला दमोह 1 जबेरा 35000 2दमोह। 18000 3 हटा 17000 4 पथरिया 8000 October 16, 2023 by anvinews
खास खबर फतेहपुर जिले ।शिवराजपुर क्षेत्र के कामा स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंटबाइक सवार पति पत्नी को ट्रैक्टर ने मारी जोरदार टक्कर पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल घायलों को शिवराजपुर सीएचसी भेजा गया घायल पति पत्नी ग्राम मरदानपुर के बताए जा रहे हैं खास रिपोर्ट बेअंत सिंह जिला ब्यूरो चीफ अन्वी न्यूज October 15, 2023 by anvinews
खास खबर मामला है बिंदकी विधानसभा के अंतर्गत हसोलेखेड़ा गांव का जहां पर आम रास्ते में लोग बहा रहे गंदे नाली का पानी से परेशान होकर लोगो ने बिंदकी कोतवाली में दिया प्रार्थना पत्र और लोगों ने बताया कि पानी बहने को मना करने पर सबको धमकाया तो परेशान होकर लोगो ने दिया प्रार्थना पत्र। खास रिपोर्ट बेअंत सिंह जिला ब्यूरो चीफ अन्वी न्यूज October 15, 2023 by anvinews
ब्रेकिंग न्यूज इस वक्त की ताजा खबर बिजावर की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजावर विधान सभा से 5 नामो पर चर्चा हुई बबलू राजेश शुक्ला ,रेखा यादव ,इंदर विक्रम सिंह,अर्चना सिंह,मलखान सिंह , अब देखना होगा की बिजावर से आखिर किसको टिकट मिलती हैं या बिजावर विधान सभा को एक हफ्ते तक और होल्ड रखा जाएगा कांग्रेस की लिस्ट जारी होने के बाद फिर से 94 सीटों पर विचार किया जाएगा या कल लिस्ट जारी कर दी जाएगी October 15, 2023 by anvinews
चुनाव को देखते हुए बन रही कच्ची शराब पुलिस कर रही छापामारी दमोह- / विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, जिसको देखते हुए अवैध शराब के कारोबारी शराब का भंडारण व कच्ची शराब बनाने का कार्य जोरों पर कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। सिंग्रामपुर के ग्राम आमघाट में 21 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब कीमती करीब 4200 रुपए की जब्त की गई। 70 लीटर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी आलोक त्रिरपुड़े , सहायक निरीक्षक रविशंकर डीम्हा , प्रधान आरक्षक रणधीर सिंह 342 , आरक्षक राम मनोहर 741 , ग्राम रक्षा समिति सदस्य गुलाब लोधी की मौजूदगी रही। डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से October 11, 2023 by anvinews
स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता आयोजन महिला बाल विकास बक्सवाहा जिला छतरपुर द्वारा आज ग्राम बाजना में आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में पर्यवेक्षक शांति चौरसिया द्वारा संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में महिलाओं को मतदान करने के लिए समझाया गया एवं शपथ दिलाई गई की हम सभी को अपने-अपने मत का सही उपयोग करना है एवं सब लोगों को समझता है कि वोट डालने जाएं कोई भी लोग वोट डाले ना रह जाए इसी की महिलाओं को शपथ भी दिलाई गई इस कार्यक्रम में चारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं और ग्राम की महिलाएं मौजूद रही जैसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता क्रांति खरे कंचन जैन चंद्रमणि नामदेव भगवती अहिरवार सहायिका राम बाई सुधा एवं ग्राम की सरपंच भगवती मुन्ना शुक्ला उप सरपंच प्रेम बाई गोवर्धन विश्वकर्मा और शशि विश्वकर्मा सहित कई औरतें शामिल रही यह सब कार्यक्रम पर्यवेक्षक शांति चौरसिया के नेतृत्व में ग्राम बाजना की आंगनवाड़ी क्रमांक 3 में संपन्न हुआ वाइड शांति चौरसिया बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट October 11, 2023 by anvinews
पन्ना जिले के उत्तर बन मंडल के अंतर्गत आने बाले बीट गढ़ी पडरिया मै जो विंद्राबन बाँध है उसके अंदर जो बन विभाग की खाली जमीन पड़ी है उसमे गाव के लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा करके जमीन पर जबरजस्ती जुताई बुबाई की जा रही है इसकी सूचना DFO उत्तर बन मंडल पन्ना को भी दी गई पर अभी तक कोई भी असर नही हुआ है और इसी के अंतर्गत पास मै हि पत्तर की भी खदान भी बन विभाग की जमीन पर लगी है वा यहा पर नर्सरी बगैरा है उसमे रात के समय मै थोड़े से पैसे लेकर के चौकी दारो के दवारों पशुओ से चराई कराई जाती है और जो तालाब की जमीन है उसमे जो लोग फसल बोये है वो पशुओ को जो की खाली जमीन है उस पर चराई करने से रोका और गाली गाली गलोच भी की जाती हैं इसी बीत के अंतर्गत आने बाले कई स्थानों पर अबैध रूप से हीरा की भी खदान चालाई जा रही है और इसमे बीट के अधिकारी भी सम्लित लग रहे है October 10, 2023 by anvinews