बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में तहसील बिन्दकी में शिक्षको पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी देने को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन का शुभारंभ कर लखनऊ के लिए हुए रवाना ख़ास खबर जिला चीफ ब्यूरो बेअंत सिंह

*बकस्वाहा महाविद्यालय में हुआ जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन* *बक्सवाहा* / मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार चल रही खेल प्रतियोगिताओं के लिए छतरपुर जिले की जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय बकस्वाहा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री ने की कार्यक्रम की शुरुआत मशाल जलाकर एवं ध्वजरोहण और राष्ट्रगान के साथ की गई। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें बकस्वाहा, हरपालपुर, राजनगर, बड़ा मलहरा, नौगांव, महाराजपुर, लवकुश नगर एवं छतरपुर की टीमें शामिल रहीं। सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए खेले गए 4 मेंचों के आधार पर बड़ा मलहरा एवं छतरपुर और नौगाँव एवं हरपालपुर का चयन किया गया। फाइनल मैच छतरपुर एवं हरपालपुर के बीच खेला गया जिसमें हरपालपुर टीम विजेता रही। छतरपुर टीम उपविजेता रही जबकि बड़ा मलहरा एवं नौगांव टीम ने इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आदित्य पटेरिया भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मलहरा, राजेंद्र मिश्र मंडल उपाध्यक्ष भाजपा मलहरा, महेंद्र कुमार जैन समिति सदस्य जनभागीदारी समिति महाविद्यालय उपस्थित रहे। चयन समिति के रूप में डॉ बी एल कुमार विश्वविध्यलाया छतरपुर, पुष्पेंद्र अहिरवार एवं प्रेक्षक के रूप में डॉ के एस मुजाल्दा प्राचार्य बड़ा मलहरा। अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार , विनोद कुमार जैन, अभिषेक असाटी, अंशुल असाटी, आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष इंजी. देवकी नंदन गंधर्व ने की। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रभारी प्राचार्य शिवम शुक्ला, डॉ पुष्प शमवेदी, क्रीड़ा अधिकारी पुष्पेंद्र अहिरवार, डॉ अवधेश प्रताप सिंह, डॉ मनोज चौरसिया, डॉ मुकेश पटेल, डॉ प्रदीप अहिरवार, डॉ श्रद्धा राठौर, अंकुश जैन, डॉ अरुण , डॉ रामप्रकाश कुशवाहा, डॉ अशोक मिश्र एवं समस्त स्टाफ सामिल रहा। प्रतियोगिता का समापन पुरुष्कार वितरण समारोह आयोजित कर किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य शिवम शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन कराया।

उप काशी हटा में हुई स्थाई कर्मी कल्याण संघ की बैठक दमोह हटा / स्थाई कर्मी कल्याण संघ जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर के द्वारा दमोह जिला के हटा में आज दिनांक 8 /10/ 20 /23 / रविवार को लोक निर्माण विभाग उप संभाग हटा में कार्यरत स्थाई कर्मी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में, विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई सर्व सहमति से नवगठित हटा अध्यक्ष श्री कंछेदी पटेल,मेट, एवं उपाध्यक्ष श्री,नानू प्रसाद प्यासी को नियुक्त किया गया जिसमें बैठक में जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी पी, डब्लू डी संतोष खरे वन विभाग कीरत ठाकुर,कोषाध्यक्ष रानू यादव मीडिया प्रभारी सुरेश चौबे भवानी यादव, मनोज रैकवार,सलाहकार प्रमोद रावत राजा ठाकुर सुनील रैकवार सभी स्थाई कर्मी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष बबलू ठाकुर डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से

ग्राम पंचायत देवखा में राहुल अहिरवार को आर्मी में शामिल किए जाने पर ग्रामीणो एवं परिवार वालों ने जताई खुशी देवखा में ग्रामीणों ने बताया कि आज हमारे गांव में राहुल अहिरवार ने हमारे गांव देवखा का का नाम रोशन किया है उनके माता-पिता से बात करने पर बताया गया कि आज हमें बहुत खुशी है जो हमारे बेटे ने हमारे गांव का नाम रोशन किया और वहीं ग्रामीणों ने तिलक लगाकर राहुल अहिरवार को देश सेवा करने पर बधाई दी राहुल अहिरवार से बात करने पर उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि मेरे जैसे युवाओं को आगे जाकर देश सेवा करनी चाहिए और यह भ्रम छोड़ देना चाहिए की आर्मी की नौकरी खराब है हम अपने चैनल की तरफ से भी राहुल अहिरवार को देश सेवा करने के लिए बधाई देते हैं ऐसे युवाओं को हमारी टीम की और से सलाम जय हिंद जय भारत उनकी इस खुशी में पिता अशोक अहिरवार दादा श्री गुंडी अहिरवार चाचा मनोज अहिरवार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे टीकमगढ़ से अन्वी न्यूज़ के लिए अलीम खान के साथ शिवचरण घोष की रिपोर्ट

जिले की जनपद जतारा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सतगुवा में छतते वाला खिरक मोहल्ले में नहीं है लोगों के निकालने की व्यवस्था जब हमारी टीम ने छतते वाला खिरक मोहल्ले का दौरा किया तो वहां पर लोगों ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर बीच नदी में से निकालना पड़ता है ना तो बच्चे स्कूल जा पाते हैं ना ही कोई हॉस्पिटल जा पता है कुशवाहा समाज के लोगों ने बताया की हम लोग कई बार कलेक्टर महोदय एवं सरपंच से बोल चुके हैं लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है जब हमारी टीम ने वहां का नजारा देखा तो नजारा चौकाने वाला था नजारा देखकर हम भी हैरान रह गए की कैसे यहां लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं लोगों ने हमें बताया कि यहां ना तो विधायक हरिशंकर खटीक जी ने कोई व्यवस्था की है ना ही सरपंच ने हम लोगों की कोई सुनवाई लोगों ने बताया कि यह लोग वोटो के लिए यहां पर पहुंच जाते हैं लेकिन बोट लेने के बाद यह लोग इन लोगों की 5 साल में कोई सुध नहीं लेते जहां एक और शिवराज सरकार विकास का बड़ा करती हुई नजर आती है वही ऐसे नजारे देखकर लगता है की सरकार में बैठे जनप्रतिनिधि चाहे विधायक हो या सरपंच शिवराज सरकार को बदनाम कर रहे हैं इस संबंध में जब हमने सीईओ जतारा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने हमारा फोन उठाना भी उचित नहीं समझा देखना है हमारी खबर का प्रशासन पर क्या असर होता है क्या कुशवाहा समाज को न्याय मिल पाएगा इन लोगों को निकालने के लिए रास्ता बनेगा या नहीं इसके बाद हमने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह यादव उर्फ संजू भैया से बात की तो उन्होंने कहा कि हमने जिला पंचायत की बैठक में इस समस्या को रखा है जल्दी ही निराकरण सामने आएगा टीकमगढ़ से अलीम खान रिपोर्टर