आज बड़ागांव में उत्तरप्रदेश के यशस्वी उपमुख्यमंत्री माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्या जी ने अपनी ओजस्वी भाषणों से अथाह जनसमूह को संबोधित किया। उनकी उपस्थिति से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ। मैं समस्त टीकमगढ की जनता जनार्दन की ओर से सादर धन्यवाद प्रेषित करता हूँ एवं हम सभी सम्पूर्ण टीकमगढ सहित प्रदेश में भाजपा सरकार के पुनः गठन का संकल्प लेते है। अलीम खान रिपोर्टर टीकमगढ़ November 10, 2023 by anvinews
सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण —– भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ तथा विधानसभा क्षेत्र-47 खरगापुर के लिये नियुक्त प्रेक्षक डॉ. शर्मिला मेरी जोसिफ (आईएएस) ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्रेक्षक डॉ. जोसिफ ने विकासखण्ड बल्देवगढ़ के मतदान केन्द्र बुदोरा, ख़रीला सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों में आयोग द्वारा निर्धारित मतदाता सुविधाओं का अवलोकन किया तथा मतदान केंद्र की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री प्रभाषराज घनगोरिया, लाइजनिंग अधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह कुशवाहा एवं सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत निर्वाचन गतिविधियों पर नजर रखेंगे के लिये टीकमगढ़, खरगापुर तथा जतारा विधानसभा क्षेत्रों के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकित सामान्य प्रेक्षकों का आगमन जिले में हो चुका है। तदनुसार निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार विधानसभा क्षेत्र-43 टीकमगढ़ तथा विधानसभा क्षेत्र-47 खरगापुर के लिये नियुक्त प्रेक्षक डॉ. शर्मिला मेरी जोसिफ (आईएएस) टीकमगढ़ आ चुकी हैं। प्रेक्षक डॉ. जोसिफ का मोबाइल नंबर 7471195794 एवं लेड लाईन नम्बर 07683-242700 तथा इनका कार्यालय/विश्राम स्थल सर्किट हाउस टीकमगढ़ है। #मध्यप्रदेश_विधानसभा_निर्वाचन_2023 November 10, 2023 by anvinews
बड़ी खबर दमोह के हट्टा विकास खंड से जहां स्कूलों के लिए शासकिय हाई स्कूल बिनती में नियमो को तार तार कर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के संरक्षण में बच्चो के भविष्य के साथ शाला प्रभारी कर रहे हैं खिलवाड़ जब शाला के भ्रमण के लिए राष्टीय उपाध्यक्ष एंटी करेप्शन पहुंचे तो वहां पदस्थ शाला प्रभारी से बात की गई तो उल्टा बोलने लगे की हम कुछ भी करें यह शाला हमारी है शिक्षक हमारे हैं हमारे विकास खंड शिक्षा अधिकारी जब नहीं आते देखने तो शाला सही होगी इस से साफ है की विकास खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह राजपूत की स्कूलों पर कोई निगरानी नहीं हो रही हैं जिसका फायदा बिनती के शाला प्रभारी द्वारा मन मानी की जा रही हैं अत,: राष्टीय उपाध्यक्ष का अपमान और खुद को शाला प्रभारी न जाने क्या समझते हैं जिसकी कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी जिला कलेक्टर और राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को लेनी चाहिए एक बात यह भी है की मध्य प्रदेश में ज्यादा तर कर्मचारी चुनाव में व्यस्त हैं जिसके चलते बी ई ओ और बिनती शाला प्रभारी विकास खंड में मन मानी कर रहे हैं जिसकी जांच होनी चाहिए जिला दमोह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट November 7, 2023 by anvinews
हर पत्रकार के दिलो की धड़कन गोविंद शुक्ला को घाटमपुर तहसील से नेशनल चैनल सुदर्शन न्यूज़ में कैमरामैन की नियुक्ति पर भीतरगांव क्षेत्र के समस्त मीडियाकर्मियों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।(बाएं से पंकज शुक्ला दैनिक आज, बाला जी अवस्थी अमृत विचार,नितिन मिश्रा, आशीष तिवारी दैनिक लोकभारती, लाखन सिंह तहसील रिपोर्टर घाटमपुर सुदर्शन न्यूज़,राघवेंद्र सिंह अमर उजाला,हरीश श्रीवास्तव दैनिक जनसंदेश टाइम्स,आदर्श सिंह आजाद, वरुण बाजपेई, अनूप मिश्रा दैनिक जागरण) बेअंत सिंह जिला चीफ ब्यूरो अन्वी न्यूज चैनल फतेहपुर November 6, 2023 by anvinews
खबर दमोह की हटा विधानसभा से कथिक वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवचरण पटेल बहुजन समाज पार्टी का प्रचार करते हुए नज़र आ रहे हैं, वीडियो किस क्षेत्र का है जानकारी उपलब्ध नही है।। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार शिवचरण पटेल छुपकर प्रचार कर रहे हैं जबकि बीजेपी को धोखा दें रहे कई जगह सरपंचों को फोन लगाकर घर बुला रहे हैं और मिली जानकारी के अनुसार सबको एक ही बात कह रहे हैं की बीएसपी को वोट दें हम जनपद से फंड देंगे कोई भी सरपंच खुलकर सामने नहीं आना चाहता है कहते हैं शिवचरण पटेल जी का यदि खुलकर विरोध किया तो झुंठे केस में फंसवाकर एफआईआर दर्ज करा देंगे जिला ब्यूरो दमोह की रिपोर्ट November 2, 2023 by anvinews
दमोह में दुखद खबर तीन की मौत की खबर, एक महिला जबलपुर रेफर,करीब 9-10 घायल दमोह./ सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ा पुल के समीप विस्फोट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कलेक्टर-एसपी सहित पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम, फायर ब्रिगेड और काफी संख्या में पुलिस बल तैनात होकर रेस्क्यू में जुट गया. सभी घायलों को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मौके पर कलेक्टर दमोह मयंक अग्रवाल, एसपी सुनील तिवारी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, एडीएम मीना मसराम,सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई विजय सिंह राजपूत, टीआई आनंद सिंह सहित पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला और आसपास के जनों ने काफी मदद की. जिससे सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया. फिलहाल पूरा-प्रशासन अभी कार्रवाई में जुटा है. इस तरह की घटना होने से सनसनी फैल गई है. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में डॉक्टर और टीम कर रही है. मौके पर सीएमएचओ सरोजिनी जेम्स वैक ने भी पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों को अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया. इधर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में पूर्व मंत्री जयंत मलैया, विधायक अजय टंडन,जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रतन चंद्र जैन के अलावा और भी नेताओं ने समाजसेवी, मदद अधिकारों ने पहुंचकर सहयोग प्रदान किया. जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि मृतकों में रिंकी कोरी, अपूर्वा खटीक और एक अज्ञात जो छुटटन गुप्ता बताया जा रहा है. जिनके शव जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवाए गए है. जिला अस्पताल में उमा कोरी, रचना अहिरवार, प्रभा चक्रवर्ती, भारती चक्रवर्ती, रामकली कोष्ठी, हेमलता चक्रवर्ती, विमल प्रजापति, सुशील चक्रवर्ती, नेहा अहिरवार,मोहिनी रैकवार का जारी है और विनीत राजपूत की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया है. डां महेंद्र सिह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से November 1, 2023 by anvinews