मध्यप्रदेश में अब कोई भी पटवारी उस तहसील क्षेत्र में पदस्थ नहीं रहेगा |
भोपाल – मध्यप्रदेश में अब कोई भी पटवारी उस तहसील क्षेत्र में पदस्थ नहीं रहेगा जिस तहसील क्षेत्र में उसका पैतृक निवास है। ऐसी ही स्थिति राजस्व निरीक्षकों को के मामले में प्रभावी होगी अब प्रदेश भर में पदस्थ लगभग 25 हजार पटवारियों एवं 1300 राजस्व निरीक्षकों में खलबली मच गई है ।