जिला ब्यूरो दीपक गर्ग की रिपोर्ट
बरतलाई गांव में निकले 3 विशालकाय अजगर,2 का रेस्क्यू किया गया,1 भागा
हटा / बरतलाई गांव में एक किसान के घर मे एक साथ तीन अजगर सांपो के दिखाई देने से दशहत का माहौल बन गया,किसान मोहन पटेल ने अजगर सांपो की सूचना वन विभाग हटा को दी ,जिसके बाद मड़ियादो से सर्पमित्र नवीन खान को टीम सहित मौके पर बुलाया गया,सर्पमित्र ने अजगर सांपो को पकड़ने से रेस्क्यू शुरु किया करीब एक से डेढ़ घँटे की मशक्कत के बाद 2 सांपो को पकड़ने में सफलता मिली वन्ही एक अजगर रात के अंधेरे में छिप गया जिसका रेस्क्यू नही कियॉ जा सका,पकड़े गए दोनो अजगर सांपो को मड़ियादो के रमना वनक्षेत्र में छोड़ा गया,दोनो अजगर सांप करीब 8 से 10 फ़ीट लम्बाई वाले बताए गए हैं।
