सूने घर में हो गई 30 लाख की चोरी SBI लाइफ़ इंश्योरेंस एजेंट के घर 30 लाख की चोरी से मचा हड़कंप

छतरपुर जिले में चोरो के हौसले बुलंद, सिविल लाईन थाना के चौबे कालोनी में सून पड़े घर में चोरो ने निशाना बनाते हुये लाखों के सोने -चांदी जेवरात सहित पांच लाख का कैश लेकर फरार हो गये, चोरी की पूरी बारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई, जिसमे तीन नकाबपोश बदमाश गली मे घूमते दिख रहे है बाद मे वह सूने घर के तारों तोड़कर घर के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये, पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पीड़ित का कहना है उनका पूरा परिवार तीन दिनो के लिये अयोध्या दर्शन करने गया था ,सूने घर मे उनका भांजा सोता था लेकिन घटना की रात उनका भांजा उनके परिवार को लेने यूपी के महोबा आ गया, जब वह सब घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा था, घर के अंदर अलमारी, समान अस्त-व्यस्त पड़ा था और घर मे रखा, 22 तोला सोना, आधा किलो चांदी और पांच लाख रूपये लेकर फरार हो गये, घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस सीसीटीवी खगाल रही है और पुलिस की टीमें चोरों की तलाश मे लग गईं हैं।

संवाददाता सत्यम खरे

anvinews
Author: anvinews

Anvi News

Leave a Comment