भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विधानसभा बंडा के प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह लोधी ने बंडा विधानसभा की जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत टीवी जालमपुर में कागजों पर निर्मित कार्यों की सन् 2019 में जांच करवाई थी जिसमें जनपद सीओ के द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर जांच की गई जिनकी जांच रिपोर्ट में 2473924 रु.की वसूली योग्य राशि पाई गई थी जिसकी कार्यवाही के लिए आवेदक भानुप्रताप सिंह ने जिला सीईओ से लेकर कलेक्टर सहित तमाम उच्च अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए कहा लेकिन किसी ने नहीं सुनी तो माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष खड़े होकर अपनी बात रखी और जनहित याचिका दायर करवा दी। जिसकी सुनवाई दिनांक 20/07/ 2023 को हुई और माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर जिला न्यायालय को जांच करने के लिए मौका स्थल पर भेजा जिला न्यायालय की टीम ने मौका स्थल पर आकर जांच की जिसमें पाया गया की अधिकांश कार्य घटिया पूर्ण हैं केवल हार्डकोर्ड ही डाला गया जो पानी के पहले वहाव में बह चुके जिसमें खड़ंजा से लेकर दुर्ग सिंह के मकान तक सीसी रोड ग्राम बांकरई में नहीं है और कागजों पर बना हुआ है, नल जल योजना ग्राम जालमपुर में नहीं है और कागजों पर बनी हुई है। पशु ट्रेविस सेट भी जर्जर घटिया निर्माण कर बनाया गया। इस तरह से बंडा विधानसभा की ग्राम पंचायत जालम पुर के विकास कार्यों में केवल दिखावा ही किया गया है अधिकांश भ्रष्टाचार कर पंचायत की जनता को गुमराह किया गया है जिसकी आवाज उठाने के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी विधानसभा बंडा के प्रत्याशी भानुप्रताप सिंह लोधी अपनी टीम के साथ खड़े हुए और भ्रष्टाचारियों के कारनामों की जानकारी माननीय उच्च न्यायालय (हाई कोर्ट) जबलपुर तक पहुंचा दी।