दमोह / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दमोह में रोड शो में शामिल हुए। उन्होंने तीन गुल्ली चौराहा, स्टेशन चौराहा, घंटाघर चौराहा, अस्पताल चौराहा, कीर्ति स्तम्भ चौराहा से तहसील प्रांगड़ तक डेढ़ किलो मीटर मार्ग मे जनदर्शन किया। जनदर्शन में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आम लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री श्री चौहान की एक झलक पाने के लिए महिला, पुरूष, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी बेताब हो रहे थे। दमोह में लोगो द्वारा जगह-जगह रोड शो का स्वागत किया गया और मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों पर पुष्प वर्षा की गई। लोगों से मिले अपनेपन से मुख्यमंत्री श्री चौहान अभिभूत हो गए। रोड शो के दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल, अध्यक्ष म.प्र. वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री राहुल सिंह लोधी, जबेरा विधायक श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, हटा विधायक श्री पी.एल. तंतुवाय, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया, एड. श्री प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल भी उनके साथ थे। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को बहनों ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने जन दर्शन के दौरान मार्ग में महात्मा गाधी और डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर पहॅुचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। रोड शो के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। दमोह में समस्त अहिरवार समाज, कुश्वाहा समाज, विश्वकर्मा समाज, कुर्मी समाज संगठन, भारतीय मजदूर संघ, किसान मोर्चा, जिला व्यापारी महासंघ, समस्त कचौरा फल एवं सब्जी विक्रेता संघ, अल्पसंख्यक मोर्चा आदि सामाजिक संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।
जिले की सभी जनपद पंचायत से सचिव सरपंच द्वारा महिलाओं को बस से लाया गया एवं कुछ जनपदो की ग्राम पंचायत के सचिव सरपंचों द्वारा भारी अनदेखी की गई ना तो महिलाओं को भोजन नाश्ता आदि के लिए पूछा ना ही देर रात तक वाहन ना मिलने से महिलाएं परेशान होती रही जनपद पटेरा से दतिया तिदनी
देव डोगरा सतरिया भरतला मंगलपुर विला बक्सरी हिनौती आदि पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा महिलाओं को नाश्ता भोजन आदि की व्यवस्था नहीं की गई जिससे महिलाएं प्रभावित एवं परेशान रहे वही पटेरा से सोजना ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा नाश्ता भरपूर मात्रा में वितरण किया गया
डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से