दमोह / जिले की हटा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉक्टर श्री एमपी मौर्य जिला अध्यक्ष शिवचरण पटेल पंडित लक्ष्मण प्रसाद तिवारी अपने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी के साथ पटेरा पहुंचे जहां ब्रह्म समाज के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पंडित दयाशंकर चौबे के निवास पर मंत्रणा बैठक हुई बैठक में सभी प्रकार की क्षेत्र की बातें हुई एवं पदाधिकारी के मुशवारे होते रहे एवं हटा प्रभारी के साथ भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे हर प्रसाद चौरसिया ( पार्षद ) पुष्पेंद्र सोनी (पार्षद ) कमलेश नामदेव दिलीप पटेल एवं विधायक सांसद प्रतिनिधि मौजूद रहे
ज्ञात हो की हटा विधानसभा प्रभारी तीन दिन से हटा पटेरा
देव डोगरा कुम्हारी मंडियादो गैसावाद आदि ग्रामों का सघन द्वारा कर जनता के विचार समझ रहे हैं
डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से