दमोह: कुंडलपुर में स्थापित हो रही मां रुकमणी की पुरातत्व विभाग कोतवाली के सामने पूजा अर्चना विधि विधान उपरांत रथ पर सवार पूरी तैयारी कुछ ही देर में कुंडलपुर के लिए रबाना होगी दमोह कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यवस्था पूर्ण एसडीम आर एल बागरी तहसीलदार मोहित जैन नायब तहसीलदार सोनम पांडे महेंद्र प्रताप उदेनिया सहित पुलिस प्रशासन मौजूद
रिपोर्टर वंदना अहिरवार