पन्ना जिले के उत्तर बन मंडल के अंतर्गत आने बाले बीट गढ़ी पडरिया मै जो विंद्राबन बाँध है उसके अंदर जो बन विभाग की खाली जमीन पड़ी है उसमे गाव के लोगो द्वारा अवैध कब्ज़ा करके जमीन पर जबरजस्ती जुताई बुबाई की जा रही है इसकी सूचना DFO उत्तर बन मंडल पन्ना को भी दी गई पर अभी तक कोई भी असर नही हुआ है और इसी के अंतर्गत पास मै हि पत्तर की भी खदान भी बन विभाग की जमीन पर लगी है वा यहा पर नर्सरी बगैरा है उसमे रात के समय मै थोड़े से पैसे लेकर के चौकी दारो के दवारों पशुओ से चराई कराई जाती है और जो तालाब की जमीन है उसमे जो लोग फसल बोये है वो पशुओ को जो की खाली जमीन है उस पर चराई करने से रोका और गाली गाली गलोच भी की जाती हैं इसी बीत के अंतर्गत आने बाले कई स्थानों पर अबैध रूप से हीरा की भी खदान चालाई जा रही है और इसमे बीट के अधिकारी भी सम्लित लग रहे है