चुनाव को देखते हुए बन रही कच्ची शराब पुलिस कर रही छापामारी दमोह- / विधानसभा चुनाव आ रहे हैं, जिसको देखते हुए अवैध शराब के कारोबारी शराब का भंडारण व कच्ची शराब बनाने का कार्य जोरों पर कर रहे हैं। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। सिंग्रामपुर के ग्राम आमघाट में 21 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब कीमती करीब 4200 रुपए की जब्त की गई। 70 लीटर महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। इस दौरान चौकी प्रभारी आलोक त्रिरपुड़े , सहायक निरीक्षक रविशंकर डीम्हा , प्रधान आरक्षक रणधीर सिंह 342 , आरक्षक राम मनोहर 741 , ग्राम रक्षा समिति सदस्य गुलाब लोधी की मौजूदगी रही। डॉ महेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट दमोह से